राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के जालमपुरा गांव में एक व्यक्ति ने चरागाह जमीन पर बने बाडे को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर अवैध खनन चालू कर दिया और ग्रामीणों को धमकी दी है कि अगर कब्जा करना है तो एक लाख रुपए देने पड़ेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि की जालमपुरा के ग्रामीणों ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गांव की चारागाह भूमि है जहां गांव के ही पशु चराते है और कच्चे बाडे बना रखे हैं जिसको गांव के ही पारस गुर्जर ने जेसीबी से इन बाड़ों को क्षतिग्रस्त करते हुए अवैध खनन करने लग गया।जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने कहा कि अगर इस जमीन पर प्लाट का कब्जा करना है तो एक एक लाख रुपए दो वहीं ग्रामीणों ने रिपोर्ट में बताया की जहां अवैध खनन किया जा रहा है पास में ही आबादी क्षेत्र के साथ विधालय भी है। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।