Homeभीलवाड़ामॉडल स्कूल बनेड़ा की तनीषा कँवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

मॉडल स्कूल बनेड़ा की तनीषा कँवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

जे पी शर्मा

बनेड़ा- उपखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की एक छात्रा का राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है
संस्था प्रधान डा.कल्पना शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधालय कि छात्रा तनीषा कँवर चौहान का *राष्ट्रीय स्तर (19 वर्ष ) वॉलीबाल प्रतियोगिता मे चयन हुआ स्कूल बनेड़ा के शारीरिक शिक्षक निशांत चौहान ने बताया की तनीषा कँवर राजस्थान महिला टीम सदस्य दल के रूप मे राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता मे 29 जनवरी से 1 फरवरी तक शिमोगा (कर्नाटक) मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूली बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता भाग लेगी।
अब तक विद्यालय के पांच छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो चुके हैं व कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र विशाल ओड राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता रहा है ।विद्यालय को खेलों व अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों के क्षेत्र में मिलने वाली अपार उपलब्धियां से क्षेत्र में खुशी का वातावरण है ।
विद्यालय को खेलों व साहित्यिक क्षेत्रों में मिलने वाली शानदार उपलब्धियां पर जनप्रतिनिधियों अभिभावकों,एसडीएमसी व एमसी ने बधाइयां दी हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES