जे पी शर्मा
बनेड़ा -उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की एक छात्रा का राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है । संस्थाप्रधान डा.कल्पना शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधालय की छात्रा नरगिस बानू कायमखानी का राष्ट्रीय स्तर जुनियर नेटबाल प्रतियोगिता मे चयन हुआ। मॉडल स्कूल के शारीरिक शिक्षक निशांत चौहान ने बताया की 17 से 31जनवरी तक मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राज्य की टीम में नरगिस का चयन हुआ है