जे पी शर्मा
बनेड़ा – राजकीय महाविद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह के चतुर्थ दिवस गुरुवार को वालीवाल, लम्बी खुद तथा ऊंची कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि गुरुवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्र वर्ग में शोएब,इरशाद,शालू,सुखदेव, शिवराज ,आदित्य, करण,महादेव,प्रकाश रज़ा, लक्ष्मण तथा शिवराजने भाग लिया । जिसमें सुखदेव कुमावत की टीम प्रथम स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान महादेव गुर्जर द्वितीय स्थान शालू सोलंकी तथा तृतीय स्थान इरशाद खां कायमखानी का रहा ।लंबी कूद छात्रा वर्ग में प्रथम सुमन शर्मा, द्वितीय नारायणी तेली व सोनिया बनू तथा तृतीय मनीषा चौधरी रहे । ऊंची कूद छात्र वर्ग में प्रथम महादेव गुर्जर तथा द्वितीय शोएब खान रहे । ऊंची कूद छात्रा वर्ग में प्रथम मनीषा चौधरी, संजू माली तथा सुमन शर्मा रही । खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ ही महिला प्रकोष्ठ समिति प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया द्वारा नियमित समस्त छात्राओं हेतु महिला स्वास्थ्य तथा सेहतमंद जीवन के आधार सूत्र विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य एवं हार्टफूलनेस से जुड़े सदस्य डॉ अनु कपूर थी मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि महिलाओं को अपने स्वच्छ और उत्तम स्वास्थ्य हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए एवं योग तथा ध्यान से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक अर्थात् संपूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति की जा सकती है।इस अवसर पर महाविद्यालय के सदस्य ऋतुराज टोंग्या, लक्ष्मीकांत चौबे तथा राजकुमार मीणा उपस्थित रहे।