स्मार्ट हलचल/स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक-करौली में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामावतार मीना उपखण्ड अधिकारी करौली के द्वारा कि गई।मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार गुप्ता मुख्य ब्लॉक-शिक्षा अधिकारी करौली, विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति और भामाशाह सतवीर चंदीला,एसीबीईओ रजनी गोयल,महेश शर्मा प्रधानाचार्य स्वतंत्रता सेनानी चिंरजी लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली,जीतेन्द्र सिंह पिचानौत, जिला मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी के के सारस्वत, कृषि अधिकारी हेमराज मीना,व्यवसायी अरूण शर्मा,कवि उम्मेद सिंह आदि उपस्थित रहे ।इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाहों, विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व विद्यालय स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरबा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालन राजेश कुमार मीना और अमित कुमार शर्मा ने किया