स्मार्ट हलचल/उदयपुर।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में जनजाति विकास मंत्री व गृह रक्षा विभाग, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर बाबूलाल खराड़ी को 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि नर्सेज की समस्याओं पिछले कई वर्षों से मांगें पूरी नहीं हुई है जिससे नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है। अतः सरकार से मांग है शीघ्र ही मांगे पूरी की जाएं।
1-नर्सेज की समयबद्ध तरीके से पदोन्नति डीपीसी करवाई जाए। लंबे समय से डीपीसी नहीं होने से नर्सेज को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद से सेवानिवृत्ति होना पड़ रहा है।
2-सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए। क्योंकि नर्सेज के समानांतर एवं कम पे बेंड वालों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दे रखा है। जीएनटीसी एवं बीएससी नर्सेज कॉलेज के प्रधानाचार्य को आहरण एवं वितरण का अधिकार दिया जाए।
3-सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की पदस्थापना सूची शीघ्र जारी की जाए।
4-नर्सिंग ऑफिसर की शीघ्र भर्ती की जाए। ताकि अस्पतालों में अधिक सुविधा मिले ।
5-नर्सिंग ऑफिसर भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी एवं संविदा भर्ती को तुरंत बंद की जाए। और प्लेसमेंट एजेंसी, संविदा भर्ती,यूटीबी , आरएमआरएस एवं एनएचएम पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को स्थाई नियुक्ति दी जाए। और इनका न्यूनतम वेतन 375 00 रु प्रतिमा किया जाए।
6-जयपुर में नर्सेज का अलग से निदेशालय खोला जाए।
7-नर्सेज की वेतन विसंगति दूर की जाए और केंद्र के समान वेतन भत्ते किए जाएं।
8- नर्सेज के कैडर का पुनर्गठन किया जाएं।
9- संविदा से नियमित हुए नर्सिंग ऑफिसर को नोशनल लाभ देकर के संविदा काल को सरकारी सेवा में जोडा जाएं।
10- विभागीय उच्च प्रशिक्षणार्थियों को चिकित्सकों के समान अध्ययन अवकाश दिया जाए। उच्च योग्यता धारी बीएससी नर्सिंग को दो एवं एमएससी नर्सिंग को तीन अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएं।
11- नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों का स्टाइपेंड में वृद्धि की जाए।
ज्ञापन देने में लाल चंद ऐचरा, श्याम मेघवाल सहित कई नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।