करौली-स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन(SBA) प्रशिक्षण शिविर का आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर से आये हुये नादान सिंह गुर्जर उपनिदेशक के द्वारा निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने संभागियों को प्रशिक्षण में सम्बलन प्रदान किया और अपने उद्वोधन में इस प्रशिक्षण को विद्यार्थियों तक पहुंचाने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करौली सर्वेश कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षणाशियों को पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने बल दिया और प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थियों के लिये उपयोग में लेने की बात कही। इस अवसर पर श्री अमर सिंह गुर्जर आर पी, श्री हरकेश मीणा आर पी समस्त केआरपी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे उपनिदेशक श्री नादान सिंह गुर्जर जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली का भी निरीक्षण किया गया और उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब की गतिविधियों को बहुत बारीकी से देखा और समझा साथ ही मॉडल स्कूल करौली कि व्यवस्थाओं को शानदार बताया।