सांवर मल शर्मा
आसींद । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसी राम कुमावत द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।बालिकाओं के परिवार ,समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व योगदान को रेखांकित करते हुए उत्थान व विकास हेतु शुभकामनाएं दी ।आज के परिवेश में सभी सेक्टर में बालिकाओं के बढ़ते कदम की जानकारी दी और समाज से आग्रह किया गया कि बालक और बालिका में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करके इन को आगे बढ़ने हेतु संपूर्ण अवसर उपलब्ध करावे ।विद्यालय के प्राध्यापक रामस्वरूप जोशी ने एक गीत के माध्यम से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा सुश्री पुण्य सलिला टेलर कक्षा 12 को विद्यालय प्रधानाचार्य तथा सुश्री महिरा कुमावत कक्षा 5 को प्राथमिक विद्यालय की हेड टीचर मनोनीत किया गया । छात्रा पुण्य सलिला टेलर द्वारा आज प्रधानाचार्य के दायित्व का निर्वहन बड़ी लगन और निष्ठा पूर्वक किया गया ।बालिका दिवस पर कक्षा 1 से 12 वीं की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और प्रधानाचार्य जी द्वारा इन छात्राओं को प्रधानाचार्य कक्ष में बुलाकर प्रधानाचार्य कुर्सी पर बैठा कर सम्मानित कर शेष छात्राओं को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं ने महिलाओं के प्रसंग सुनाकर सभी को प्रेरित प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विकास टेलर द्वारा किया गया उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रेरक प्रसंग से मोटिवेट किया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान डॉ तुलसीराम कुमावत के जन्म की 50 वीं सालगिराह पर विद्यार्थियों के लिए एक जल मंदिर बनवाने की घोषणा की जिसकी लागत ₹ 25000 के लगभग रहेगी तथा पुराने जल मंदिर के टाइल्स लगवाने के लिए व्याख्याता श्री ओमप्रकाश बैरवा ने ₹6000 का आर्थिक सहयोग किया। यह राशि शाला दर्पण के ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से जमा करवाई गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के उग्रसेन, किशोर कुमार भंसाली, ओम प्रकाश बेरवा, महबूब अली, सुरेश चंद्र पुरोहित, दिनेश कुमार मीणा, ओमप्रकाश जाट, महावीर रेगर, महिपाल सिंह मीणा, संपत लाल जाट, नारायण सिंह किशनावत, सोराज मेघवंशी, देवेंद्र सिंह तवर, संजय कुमार, सुमन कुमारी छापोला, हनी सुनारीवाल, हरीश सांखला, राम सिंह, रामलाल राव, अशोक साहू, सुनील सेन, अनिल कुमार सेन, टीना शर्मा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।