पोटलां । जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में संपन्न हुई वार्षिक परीक्षाओं के बाद सत्र 2024 -25 के लिए 2 अप्रैल से पुनः विद्यालय का संचालन शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन एक विशेष सेमिनार रखा गया, जिसमें विद्यालय की सभी कक्षाओं के टॉपर्स का साक्षात्कार लिया गया। प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा ने बताया कि शिक्षकों द्वारा टॉपर्स से विभिन्न प्रश्न किए गए। जिनमें उनके द्वारा ये सफलता कैसे प्राप्त की गई, पढ़ाई का समय, गृहकार्य की महत्ता आदि पर प्रश्न किए गए तथा साथ ही अन्य बच्चों के लिए टॉपर्स द्वारा स्पेशल मैसेज भी दिलाया गया। साक्षात्कार के बाद निष्कर्ष में पाया गया कि कक्षा कक्ष में ध्यान से पढ़ना, पढ़े हुए को घर जाकर दोहरान करना, रोज तीन से चार घंटे का स्वअध्ययन, मोबाइल, टीवी का प्रयोग कम से कम करना, दिए हुए गृहकार्य को समय पर करना आदि बातें अच्छे अंक प्राप्त करने और बेहतर परिणाम के लिए जरूरी है। इस सेमिनार के दौरान प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा के साथ विकास खटीक, मांगी लाल कुम्हार, भंवर लाल रेगर, शंभू लाल शर्मा, प्रभु सिंह चुंडावत, विष्णु कुमार जोशी, सादिया परवीन, प्रहलाद राय खटीक, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, भूपेश दाधीच, घनश्याम दाधीच, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नारायण लाल शर्मा, रखेल चंद कुमावत, पार्वती जीनगर, वैभव पाराशर, आशीष कुमार पुरोहित, रामेश्वर लाल माली, आशीष कांकरिया, बसंत कंवर, यास्मीन निशा, स्वीटी राठौड़, संगीता, कीर्ति शर्मा, विक्रम आदि उपस्थित रहे।