Homeभीलवाड़ाहर गरीब परिवार तक पंहुचे मोदी सरकार की गारंटी योजना - खंडेलवाल

हर गरीब परिवार तक पंहुचे मोदी सरकार की गारंटी योजना – खंडेलवाल

Modi government’s guarantee scheme

दिनेश सनाढ्य

मांडलगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर कोटड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुठेपा व बड़लियास में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भाग लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक खंडेलवाल ने हर गरीब परिवार तक मोदी सरकार की गारंटी योजना को पहुंचाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही विधायक ने उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन बाँटे और ग्राम वासियों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान ग्राम वासियों ने मंचासीन अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

शिविर में प्रधान करणसिंह, नन्दराय मंडल अध्यक्ष शिव काबरा, सीआर दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच सुठेपा रमेश शर्मा, आकोला सरपंच शिव जाट, पूर्व सरपंच बृजराजकृष्ण उपाध्याय, मदन प्रजापत, मुकेश पोरवाल, नवल पोरवाल, बादल पाराशर, लादूलाल व्यास, त्रिलोक खटीक, राकेश जायसवाल, रमेश रैगर,देवी लाल गाडरी, अर्जुन ब्राह्मभट्ट, गोपाल पोरवाल, मूलचंद पहाड़िया, गणेश नाथ, जगदीश पोरवाल, सत्यनारायण सोनी, अनिल सोनी, लाला धाकड़, सुंदर सोनी, अनिल पोरवाल, नरेंद्र खटीक व शिव शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES