Homeराज्यउत्तर प्रदेशरोड शो के लिए कानपुर पहुंचे मोदी का योगी ने किया स्वागत,...

रोड शो के लिए कानपुर पहुंचे मोदी का योगी ने किया स्वागत, उमड़ भारी भीड़

रोड शो के लिए कानपुर पहुंचे मोदी का योगी ने किया स्वागत, उमड़ भारी भीड़

– जय श्रीराम के साथ गूंजी शंख, मंजिरा, डमरू की घ्वनि

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/आज यहां लोकसभा चुनाव के लिए रोड शो करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार स्वागत किया। मोदी के आज के इस रोड शो में भारी भीड़ भी उमड़ी।
इस दौरान जय श्रीराम…जय जय श्रीराम के जयकारों के बीच शंख, मंजिरा, डमरू, करताल की मंत्रमुग्ध करती ध्वनि भी जारी रही साथ ही राम स्तुति पर मनोहारी नृत्य करते छात्र छात्राएं भी नजर आये ।
आज यहां शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगीत और नृत्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपनी प्रतिभा से न सिर्फ भक्ति का भाव दर्शाया, बल्कि प्रेम, सदभाव और भाईचारे का संदेश दिया। सबसे पहले राम आएंगे…राम आएंगे भजन की प्रस्तुति हुई। आजाद नगर कथक केंद्र की छात्राओं ने परंपरागत तरीके से कथक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको देखकर हर कोई भाव विभोर हो गया। राम स्तुति पर कई झांकियां निकाली गईं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES