सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां रफ्तार से मौत का सिलसिला लगाता जारी है,जिसके क्रम में 3 साल के एक और मासूम की जान चली गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही वाहन चालक की भी तलाश कर रही है। कुल मिलाकर कानपुर में रफ्तार से दुर्घटनाओं के रूप में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। यहां इसका आंकड़ा प्रतिमाह लगभग पौन दर्जन से भी ज्यादा है।
तेज रफ्तार वाहन की वजह से मासूम की मौत की यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर का मजरा जोशहन खेड़ा में हुई, जहां पिकअप की चपेट में आकर तीन वर्ष के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मासूम अभिनव (3) पुत्र धीरेंद्र निषाद अपने बड़े भाई आयुष (5) और मोहल्ले के एक अन्य बच्चे के साथ घर के बाहर खेल रहा था।
बताया गया किइसी दौरान पिकअप चालक अरुण कुमार पुत्र किशन निषाद बहुत तेज गति से गाड़ी बैक करके मोड़ने लगा, जिससे अन्य बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान अभिनव छोटा होने के कारण भाग नहीं पाया और पिकअप की चपेट आ गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से कुचल गया।
इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। मां प्रेमलता ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह अपने पिता धीरेंद्र के साथ पुराने घर से कुछ ही देर पहले आए थे और घर के बाहर खेलने पहुंचे ही थे कि पिकअप ने रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर भागे चालक की भी तलाश कर रही है।