मातमी धुनों के साथ निकाला ताज़िए का जुलूस,
देर शाम को किया सुपुर्द-ए-खाक।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में मुस्लिम समुदाय की ओर से बुधवार को इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और हसन की शहादत के मौके पर मोहर्रम पर ताजिया निकाला गया। मेड़ता रोड कस्बे में पुलिस सुरक्षा के बीच ताजिया निकाला गया। शाम को ताजिये को रेलवे स्टेशन के पास कब्रिस्तान स्थित कर्बला के मैदान में सपुर्दु ए खाक किया गया। ताजिए का जुलूस रेलवे 100 नंबर गेट के पास स्थित ईदगाह से दोपहर 2:00 रवाना हुआ। जो शहर के सुभाष नगर, नागौर रोड, स्टेट बैंक वाली गली, सदर बाजार, बस स्टैंड तथा मेड़ता सिटी सड़क मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन के पास कब्रिस्तान स्थित करबला पहुंचा जहां पर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। ताजिए के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग ढोल और ताशे के माध्यम से मातमी धुन बज रहे थे। इस दौरान मेड़ता रोड के समाजसेवियों ने भी मुस्लिम बांधों के साथ मिलकर ढोल और ताशे बजाए। ताजिए के जुलूस के दौरान अखाड़े बज भी अपने हैरत इंगेज करतब दिखाते हुए ताज़िए के जुलूस के आगे आगे चल रहे थे। ताजी के जुलूस में चल रहे अखाड़े बाज़ों के करतब देख कर हर कोई आश्चर्यजनक हो रहा था। वही ताजी के जुलूस के दौरान सर्व समाज की ओर से शरबत तथा पानी की छबील भी लगाई गई।आपको बता दे की मेड़ता रोड कस्बे में ताजिए के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हमेशा नजर आती है। ठीक इसी प्रकार इस वर्ष भी ताजिए के जुलूस में सैकड़ो हिंदू धर्म के लोगों ने भी भाग लिया तथा ताजिए के नीचे से निकले। ऐसी मान्यता है कि ताज़िए के नीचे से निकलने पर सभी प्रकार के रोग तथा कष्ट दूर होते हैं।
ताज़िए के जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए मेड़ता रोड थाने का पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान मेड़ता रोड थाने में पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाता भी ताजिए के जुलूस के दौरान मंगवाया गया। ताज़िए के जुलूस में सुरक्षा की पूरी कमान मेड़ता रोड थाना अधिकारी ऊर्जा राम बिश्नोई संभाले हुए थे। वह ईदगाह से रवाना होने वाली ताजी के जुलूस के साथ-साथ कर्बला तक मौजूद रहे। ताज़िए के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बोतल बंद ठंडा पानी भी निशुल्क वितरण किया गया। वही कस्बे में जगह-जगह चाय, बिस्कुट, जूस के पैकेट तथा फ्रूट भी लोगों को बांटे गए।वही ताजिए के जुलूस के दौरान मेड़ता रोड के सदर बाजार स्थित चौक में अखाड़े बाज़ों, ढोल और ताशा बजाने वालों, जनप्रतिनिधियों, थानाधिकारी तथा पत्रकारों का माला एवं साफा पहनकर ताजिया कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।