Homeभरतपुरसांसद सिंह की रेल मंत्री से मुलाक़ात, रेल सेवाओं के विस्तार पर...

सांसद सिंह की रेल मंत्री से मुलाक़ात, रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई

सांसद ने पश्चिम एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव चौमहला देने की मांग की
 दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर एक ज्ञापन भेंट किया।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता ने बताया कि सांसद ने कोटा से झालावाड़ व ज़ूनाखेड़ा के बीच चल रही यात्री गाड़ियों को घाटोली तक संचालित करने एवं कोटा से बीना के बीच दिन के समय में नई ट्रेन चलाने की माँग प्रमुखता से रखी हैं। उन्होंने पश्चिम एक्सप्रेस तथा नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस को भवानीमंडी एवं चौमहला ठहराव देने की माँग उठाई। सांसद सिंह ने बांद्रा टर्मिनस-ग़ाज़ीपुर, ओखा-बनारस व अहमदाबाद -पटना ट्रेनों को आरटीएम में कार्यरत उत्तरप्रदेश एवं बिहार के परिवारों की सुविधा के दृष्टिगत भवानीमंडी में ठहराव देने की माँग रखी। सिंह ने नागेश्वर उन्हेल जैन तीर्थ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस को चौमहला में ठहराव देने सहित छबड़ा-गूगोर में भागलपुर-अजमेर तथा बीकानेर-पूरी साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव की भी माँग रखी है। रेल मंत्री ने शीघ्र ही सभी माँगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
फोटो ज्ञापन देते

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES