Homeभरतपुरशिक्षकों की कमी पूर्ति के लिए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला,...

शिक्षकों की कमी पूर्ति के लिए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, अस्थाई व्यवस्था के बाद ताला खोला

 दिलीप जैन
चौमहला|स्मार्ट हलचल/शिक्षकों की कमी के चलते गुरुवार को गंगधार उपखंड के रामपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के दरवाजे पर ग्रामीणों ने ताला जड दिया। काफी समझाईस व शिक्षको के लगाने के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला।
गुरुवार सुबह शिक्षको की कमी के चलते स्कूल में ताला लगा दिया छात्रों व अध्यापकों को अंदर नही जाने दिया ,ताला लगा कर शिक्षको की नियुक्ति
डेपुटेशन पर चल रहे अध्यापकों का डेपुटेशन खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीण रावले प्रताप सिंह,सरपंच मान सिंह, विक्रम सिंह सरवर,दिलीप सिंह,बहादुर सिंह,तूफान सिंह,लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विद्यालय में 24 शिक्षकों के पद हैं जिसमें से केवल 7 पद भरे हुए हैं उसमें से भी केवल 4 अध्यापक ही विद्यालय में पढ़ाने आते हैं 3 तो कई महीनों से डेपुटेशन पर बाहर है जबकि सरकार ने ये सिस्टम बंद कर रखा है। पर्याप्त टीचर नही होने से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था बिगड़ रही है 10वी,12वी बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है और अभी तक बच्चों का कोर्स तक पूरा नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली।ताला लगने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा व शिक्षा विभाग की टीम नरेंद्र गहलोत, बाबू लाल चौहान,विवेकानंद विश्वकर्मा, कानूनगों रवि जैन मौके पर पहुंचे काफी समझाईस के बाद भी ग्रामीणों ने ताला खोलने को तैयार नही हुए ग्रामीण शिक्षक लगाने की जिद्द पर ही अड़े रहे इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर बैठे रहे। उपखंड अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को समझाने व शिक्षक कमीपूर्ती का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीण नही माने, इस दौरान पुलिस को मौके पर मौके पर पहुंच गई जिससे ग्रामीण ओर भड़क गए। ग्रामीणों ने तत्काल अध्यापक लगाने की मांग रखी जिस पर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों से बातचीत कर पांच शिक्षकों को वर्तमान सत्रांत तक रामपुरा लगाया जिसके बाद ग्रामीणों ने ताले खोले एवं स्थाई रूप से अध्यापकों की पोस्टिंग व डेपुटेशन पर चल रहे स्टाफ को स्कूल में लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया।
बाक्स
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में रामपुरा ,कचनारा, चोरबर्डी,सरवर, बर्डिया लाखा गावो के 327 छात्र छात्रा अध्यन करते है।
बाक्स
विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद दो साल से रिक्त है साथ ही व्याख्याताओ के पद करीब 5 साल से रिक्त है,विद्यालय में ,गणित हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के व्याख्याता नही है, विद्यालय में प्रिंसिपल, उप प्रिंसिपल,3 व्याख्याता,6 वरिष्ठ शिक्षको के पद रिक्त है। विद्यालय में वर्तमान में 7 पद भरे हुए है जिसमे से दो चुनाव शाखा में तथा एक जयपुर सचिवालय में डेपुटेशन पर लगे हुए है।
“स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर रामपुरा स्कूल पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया था, इसपर मैं मौके पर पहुंचा व ग्रामीणों से समझाइश कर स्कूल का ताला खुलवाया तथा डेपुटेशन पर गए शिक्षकों के डेपुटेशन खारिज करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा है।”
दिनेश कुमार मीणा,
उपखंड अधिकारी गंगधार

“रामपुरा स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया था, इस पर विभाग की ओर से पांच शिक्षक स्कूल में वैकल्पिक रूप से लगाए हैं।”
रमेश वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग
फोटो : – स्कूल गेट पर ताला लगा कर बाहर खड़े ग्रामीण।

– ग्रामीणों से समझाइश करते उपखंड अधिकारी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES