मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी पर बून्दी मुस्लिम समाज मे रोष, निकाला मोन जुलूस
बून्दी।स्मार्ट हलचल/मोलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस द्वारा मुबंई से गिरप्तार किये जाने के विरोध में बूंदी में भी शुक्रवार को सङको पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मौन जुलूस निकाल कर विरोध जताया।इस दोरान मीरागेट मस्जिद में हुई नमाज के बाद अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर एडवोकेट हैदर अली के नैतृत्व में एकत्रित हुए मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मीरागेट से शुरु होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाले जुलूस में बङी संख्या में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथो में होडिंग व संदेश लिखी तख्तियां लेकर व काली पट्टी बांध कर मोलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरप्तारी का विरोध करते चल रहे थे। जिसके बाद मौन जुलूस के रुप में जिला कलेक्ट्रेट पहुचे मुस्लिम समुदाय के लोग एडीएम नवरत्न कोली की बजाय जिला कलक्टर अक्षय गोदारा को ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की मांग पर अङ गये।जिसके चलते आधा घण्टे बाद कलक्टर अक्षय गोदारा के अपने चैमंबर में पहुँचे और मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उन्हे महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा।जिसके माध्यम से उन्होने गुजरात पुलिस द्वारा मुफ्ती की गिरप्तारी पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने और मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किये जाने की मांग की। इस दौरान शहर काजी मौलाना गुलाम गोस, मुफ़्ती आलम रजा गोरी, एडवोकेट नूरुद्दीन, मेहमूद गौरी, सगीर, रईस चौधरी, अब्दुल तालिब, निजामुद्दीन अजमेरी, जावेद हुसैन, पार्षद अनवर हुसैन, इरफान अंसारी, अनीस अंसारी, शहजाद खिलजी, मोहम्मद शरीफ, शाहरुख अटारी, साबिर अंसारी, नासिर अली, जलालुद्दीन अंसारी, गुलाम रसूल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक, कोतवाल पवन मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।