Homeअजमेरमुकेश गर्ग और अजय गोयल ऐतिहासिक बादशाह मेला संयोजक नियुक्त

मुकेश गर्ग और अजय गोयल ऐतिहासिक बादशाह मेला संयोजक नियुक्त

अनिल कुमार

जिला ब्यावर|स्मार्ट हलचल|युवाओ को सौंपी फिर से जिम्मेदारी, 5 मार्च को होगा आयोजित मेला।ब्यावर शहर को विश्व पटल में पहचान दिलाने वाले ऐतिहासिक बादशाह मेला के सफल संचालन हेतु अग्रवाल समाज द्वारा मुकेश गर्ग और अजय गोयल को मेला संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही विशाल मित्तल कमल सर्राफ व भरत गर्ग को सह संयोजक नियुक्त किया गया। समाज अध्यक्ष अमित बंसल ने बताया कि ब्यावर जिला बनने के पश्चात् तिसरी बार बादशाह मेला आयोजित किया जायेगा इसलिए मेले में उमंग हर वर्ष से अधिक रहेगी। Untitled 349बादशाह मेला इस बार 5 मार्च गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। समाज ने युवाओं को ऐतिहासिक मेले की जिम्मेदारी सौंपी है। मंत्री सी ए निखिल जिंदल ने बताया कि सन 1851 से बादशाह मेले का सफल आयोजन सर्व समाज के सहयोग से अग्रवाल समाज निरंतर कर रहा हैं। इस वर्ष भी मेला पूरे उत्साह व धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। पर्यटन मेला के रूप में आयोजित होने वाले इस मेले में राजस्थान प्रदेश के अनेक शहरों से लोग यहाँ आकर इस मेले का आनंद लेते है।प्रचार मंत्री चंद्रेश चिंटू गर्ग ने बताया की इस सभा में श्रवण बंसल मुकेश अरडका पवन रायपुरिया कमल मुरारका अभिषेक सटाक राजेंद्र एन अग्रवाल कृष्ण कुमार गोयल आलोक गुप्ता सतीश सर्राफ अशोक गोयल नरेश मित्तल गिरधारी अग्रवाल ओम प्रकाश अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल लोकेंद्र अग्रवाल सुशील गर्ग, सुशील जिंदल दीपक मित्तल आदी मौजुद थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES