Homeभीलवाड़ाशास्त्री नगर में नगर परिषद का पार्क हो रहा बदहाल, बोरिंग मोटर...

शास्त्री नगर में नगर परिषद का पार्क हो रहा बदहाल, बोरिंग मोटर खराब, पेड़-पौधे रहे सूख

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर में स्थित पार्कों की स्थिति बदहाल होती जा रही है। यूं तो नगर परिषद की ओर से पार्कों की मेंटिनेंस पर हर साल हजारों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां स्थित बेहद खराब है। बात करते है भीलवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड बी सेक्टर में नगर परिषद का पार्क की जो बदहाल हो रहा है। इसमें लगी बोरिंग की मोटर खराब पड़ी है। इस वजह से पेड़-पौधों को पानी नहीं दिया जा रहा। वे सूख रहे हैं। पार्क में सफाई भी नहीं होती। हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के सचिव भूपेंद्र दŸाा ने बताया कि पार्क का प्रॉपर रखरखाव नहीं हो रहा। कुछ समय पूर्व पार्क मेंटीनेंस का ठेका दिया गया था। नगर परिषद ने मैसर्स दिवाकर कंस्ट्रक्शन को ठेके दिया। ठेकेदार ने वहां बोर्ड भी लगाया, जिस पर पार्क का नाम, ठेकेदार का नाम व मोबाइल नंबर, कार्यादेय समाप्ति की तिथि 10 अक्टूबर 2026 लिखी थी। तब उम्मीद बंधी कि अब तो पार्क की दशा सुधरेगी। लगभग सात दिन बाद ही ये बोर्ड भी हट गया। पार्क में सुबह-शाम घूमने जाने वाले क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। उधर, ठेकेदार प्रतिनिधि हिमांशुल माथुर का कहना है कि बोरिंग की मोटर खराब हो गई, जिसे ठीक करने दिया है। दो-तीन दिन में लगवा देंगे। पार्क की साफ-सफाई नहीं हो रही तो मैं पता करवाता हूं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES