सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ने विधि विधान एवम मंत्रोच्चार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेश से पदभार ग्रहण किया । पहले डांगी निलंबित चल रहे थे । राज्य सरकार ने वापस बहाल कर दिया ।
पदभार ग्रहण समारोह के मौके पर नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में कराए जा रहे ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी से सभी कार्य पूर्ण हो रहे है वही मांडलगढ़ में विधायक गोपाल खंडेलवाल की गारंटी के अनुसार जनता के शेष कार्य जो कांग्रेस राज में नही हो पाए अब सभी कार्यो को किया जायेगा। विधायक खंडेलवाल ने कहा की डबल इंजन की सरकार के राज के मांडलगढ़ पालिका सहित विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं का वरीयता से समाधान करवाया जायेगा। पालिकाध्यक्ष संजय डांगी ने सम्बोधन में कहा कि पालिका क्षेत्र के विकास में हरसम्भव प्रयास कर विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भंवरलाल स्वर्णकार , भाजपा नेता दिलीप सिंह बडलियास, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक , भाजपा जिला मंत्री जमना लाल सेन, राधा देवी साल्वी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीलाल जाट , नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर , नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट , बिजोलिया मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, महुआ मण्डल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी,पूर्व मंडी चेयरमैन रतनलाल खटीक , मंडल महामंत्री अशोक जीनगर,पार्षद पवनेश ओस्तवाल , हर्षित पंवार ,अनिता सुराणा , लादूलाल खटीक ,सरपंच गजेन्द्र साहू , मुकेश व्यास , जितेंद्र साहू , जीवन असावा , राकेश ओस्तवाल , मुकेश पारीक , मनोज सनाढय ,मोहित मेहता ,घनश्याम सोलंकी , दीनबंधु भट्ट , अजय नागोरी , कैलाश सोनी , रामेश्वर खंडेलवाल पूर्व नगरपालिका सेक्रेट्री साबीर हुसैन , राजभगत सिंह , सुनील नागोरी , निर्मल भंडारी , बहादुर सिंह ,सांवरिया गट्टानी , घीसू लाल सोनी सहित नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी छैलकंवर चारण , जेईएन ऋषिकेश मीणा ,दुर्गा लाल तेली., आशीष शर्मा , रामकेश गुर्जर सहित पालिका कर्मी मोजूद रहे ।