Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी में अधेड़ की हत्या से फैली सनसनी, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या...

बूंदी में अधेड़ की हत्या से फैली सनसनी, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की शंका,Murder of middle aged man in Bundi

बूंदी में अधेड़ की हत्या से फैली सनसनी, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की शंका

बून्दी।स्मार्ट हलचल/शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की जवाहर नगर में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में हत्यारों ने अधेड़ की हत्या कर शव कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों को कमरे से दुर्गध और बाहर खून आने के बाद घटना का पता लगा। लोगो ने पूरे मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बंद कमरे का ताला तोड़कर देखा तो एक जने का शव खून से लथपथ हालात में हाथ पैर से बांधकर पकटा हुआ था। मामला हत्या का होने के चलते मौके पर एमओबी और एफएसएल टीम को बुलाया गया। यहां टीम मौके पर पहुंची और कमरे में साक्ष्य जुटाकर छानबीन की। बाद में शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। उधर शव मिलने की घटना से महावीर कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव 2 दिन पुराना बताया हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम प्रसंग के चलते हत्या से जोड़ते हुए देख रही है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी इलाके में पूरा मामला घटित हुआ है। बंद कमरे में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। एएसपी ने बताया कि शव की पहचान झालावाड़ जिले के अकलेरा निवासी 44 वर्षीय मनमोहन तंवर के रूप में हुई है जो बूंदी में मजदूरी का काम करता था। मकान मालिक जुगल किशोर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि तीन दिन पूर्व तो मृतक उन्हें दिखा था। उसके बाद से नहीं देखा। मकान के बाहर कमरे में ताला लगा हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि ताला लगे होने के चलते सोचा कि मोहनलाल मजदूरी करने गया होगा। मनमोहन के साथ में एक महिला भी रहती थी जिसे वह अपनी पत्नी बताता था। फिलहाल मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का उसके परिजनों के बून्दी पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का शक

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की तो उसकी पहचान झालावाड़ जिले के अकलेरा निवासी मनमोहन के रूप में हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी तो हमारे पास रहती है। वे किसे अपनी पत्नी बताकर वहां रह रहा था? मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि मृतक ने महिला को अपनी पत्नी बताया था और वह काफी लंबे समय से यहां पर रह रहे थे। महिला कहां चली गई इसके बारे में मकान मालिक को कोई जानकारी नहीं थी।

घर से सामान भी मिलेगा गायब

मृतक मनमोहन तंवर लंबे समय से बूंदी में एक ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी करता था। वह रोज मजदूरी के लिए सुबह निकल जाया करता था। लेकिन पिछले दो दिनों से ठेकेदार के पास नहीं जाने के चलते ठेकेदार भी चिंतित था। ठेकेदार ने कई बार मजदूर को फोन लगाकर संपर्क भी किया लेकिन उसका संपर्क नहीं हो पाया। लगातार दो दिनों से ठेकेदार महावीर कॉलोनी इलाके में मजदूर के मकान पर भी पहुंचा तो बाहर से ताला लगा मिला। पुलिस ने मौके पर ठेकेदार चंदन को भी बुलाया तो उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि दो बार मनमोहन को फोन लगाया, फोन उठा भी सही लेकिन उधर से कोई नहीं बोला। पुलिस ने आज जैसे ही घटना के बाद दरवाजा तोड़ा तो घर में युवक की लाश के अलावा सारे सामान गायब थे। जबकि मकान मालिक का कहना था कि युवक महिला के साथ रहता था और सारे सामान थे।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES