चैन चमकाने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला की सोने की चेन ले भागे
बूंदी।स्मार्ट हलचल/शहर में लगातार हो रही चोरी, लूट और ठगी की वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है। इसी कङी में बाईक सवार बदमाशों ने पाउडर बेचने के बहाने रजतगृह गेट नंबर एक स्थित पार्वती शर्मा नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सोने की चैन को चमकाने का झासा देकर ढाई तोला वजनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गये।
घटना के बाद पीङित वृद्ध द्वारा शोर मचाने से दौङकर आये पङोसियो ने उसके परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद पीङित द्वारा सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुची सदर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जिसमे बाईक सवार उक्त दोनो बदमाशो की घटना कैद हो गई है।जिसके आधार पर पुलिस फरार हुए बदमाशो की तलाश शुरु कर दी है।
पीङित पार्वती बाई ओर इसके बेटे गुरुद्त शर्मा ने बताया की वे किसी जरुरी काम से पत्नी के साथ बस स्टेण्ड गये थे। पीछे से बाईक पर सवार होकर आये दो बदमाशो ने घर के अन्दर बैठी उनकी माँ पार्वती शर्मा को बातो में उलझा कर सोने की चैन को चमका देने का झासा दिया। पीड़ित को बातो में लगाया और उनकी रसोई में घुस कर गर्म पानी में उनकी चैन डलवाई। और पीड़ित को हाथो के दिखाई। इसी बीच दोनों आरोपियों ने महिला के हाथों से चैन को छीन लिया और फरार हो गए। महिला ने उनको पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन बुजुर्ग होने के चलते वह महिला को धक्का देखकर निकल गए। बुजुर्ग महिला बाहर चिल्लाते हुए आई और लोगों को आवाज भी लगाई, लेकिन कॉलोनी सुनसान होने के चलते आरोपी भागने में सफल रहे। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो तब जाकर खुलासा हुआ। पूरे मामले में सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित महिला के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश नंबर की बाइक पर सवार युवक नजर आए हैं जिनके फुटेजों को संबंधित थानों में भिजवा दिया गया है और नाकेबंदी करवा कर और उपयोग को जल्द पकड़ा जाएगा।