रोहित सोनी
आसींद । आसींद बदनोर सहित कस्बे में तेज मूसलाधार वर्षा होने से नदी, नालो,तालाबों,नाडी मैं पानी की आवक हुई लोगों को उमस से राहत मिली क्षेत्र के कई विद्यालयों में पानी भर गया,खेत लबालब हो गए बालापुर के काश्तकार महादेव जाट ने बताया कि इस वर्ष मानसून की पहली वर्षा अच्छी हुई है खेतों में अभी पानी भरा हुआ है दो-तीन दिन बाद खेतों में हकाई जूते का कार्य आरंभ किया जाएगा। किसान ज्यादातर इस बार मिर्ची की फसल की खेती वह पौधों का बीजारोपण करेंगे। खेतों में बा आने के बाद ज्वार बाजरा मक्की मूंगफली उड़द मूंग चवला कपास की बुवाई का कार्य खेतों में आरंभ हो जाएगा ।