नितिन डांगी, ब्यावर,✍️
ब्यावर, 7 सितंबर।स्मार्ट हलचल/श्री रामकृष्ण सत्संग मंडल की बैठक शनिवार शाम राधाकुंज गार्डन में आयोजित हुई। बैठक कैलाश मूंदड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में आगामी 28 सितंबर को विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले संगीतमय सुंदरकांड पाठ के आयोजन को ले कर चर्चा हुई। विश्व विख्यात सुंदरकांड पाठ वाचक अश्विन कुमार पाठक के सानिध्य में यह पाठ राधा कुंज गार्डन में 2100 आसन पर होगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं संबंधित चर्चा के बाद समिति सदस्यों को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। पाठ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुंदरकांड पुस्तक आयोजन स्थल पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में अशोक कपूर,रमेश बागड़ी, जी आर जलवानिया,प्रभात राठी, शैलेंद्र शर्मा,वेदराज भाटी, आदित्य मूदडा,योगेश बाबू, माही पंचोली,महेश मालू,प्रदीप डागा, रामअवतार खंडेलवाल,रमेश शर्मा,विष्णुनारायण शर्मा, भूपेंद्रजीत भोजक, महेंद्र सिंह गौड़, ललित झंवर, प्रेम जिंदल, गोपाल शर्मा, प्रदीप डागा, शैलेंद्र शर्मा, शिव आचार्य, अशोक कपूर, अमरचंद कुमावत, दिनेश शर्मा, देवराज भाटी, मुकेश झंवर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।