भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र से एक पोक्सो एक्ट का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग को न सिर्फ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी बल्कि उसके साथ रेप करने की कोशिश भी की इस मामले में पीड़िता के पिता ने आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया था मामला 16 अगस्त की शाम का है । पुलिस ने आरोपी युवक आसिफ पिता शब्बीर मोहम्मद शेख निवासी आसींद के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित 9 विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।