काछोला । विक्रम सिंह
सदर थाने के खायड़ा गांव के निवासी अगवा दंपती के शव सात दिन बाद मेनाल के जंगल से काछोला पुलिस ने बरामद किए बताया जा रहा हे की दोनो की हत्या गला घोट कर की गई व दोनो की हत्या प्रेमिका के बेटे व उसके साथियों ने मिलकर की । जानकारी के अनुसार काछोला थाना पुलिस बताया की महिला ने आठ माह पूर्व अपने पति व चार बच्चो को छोड़कर दूसरी शादी की थी इसी बात से बेटा विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह खफा था । काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के खायड़ा गांव निवासी कमलेश सिंह राजपूत ने रिर्पोट दी की उसके पिता शैतान सिंह राजपूत ने पास ही के गांव की चंद्र कंवर से दूसरा विवाह किया था इसको लेकर चंद्र कंवर के पुर्व पति छीतर सिंह व उसके दो पुत्र व उसके दो भाई रंजिश रखे हुए थे । शैतान सिंह 10 अगस्त को गांव गधेरी थाना क्षेत्र काछोला में रहने वाली अपनी बहन हेमा कंवर से मिलने चन्द्र कंवर के साथ मोटरसाइकिल लेकर गए थे वहा पर दिन में लगभग 1 बजे आरोपित विक्रम सिंह उनके साथ 10 – 15 अन्य व्यक्ति वाहनों में सवार होकर आए और हेमा कंवर के घर में घुस कर मारपीट की व उसके पिता शैतान सिंह व चन्द्र कंवर को बंधक बनाकर जबरन ये लोग दोनो का अपहरण कर ले गए साथ ही हेमा कंवर को को धमकी देकर गए की अब तुम्हे शैतान सिंह की लाश ही मिलेगी । कमलेश सिंह की रिर्पोट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए शैतान सिंह व चन्द्र कंवर की तलाश शुरू की । जिस पर काछोला थाना प्रभारी ने विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह पिता छीतर सिंह को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनो की गला दबा कर शवों को मेनाल के जंगलों में फेकना बताए । पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर शवों को बरामद कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहा दोनो शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम होगा ।
आरोपित विक्रम की निशानदेही पर जंगल से बरामद किए शव
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर शैतान सिंह व चंद्र कंवर के शव मेनाल के जंगल से शव बरामद कर लिए जहां दोनो शवों का रविवार सुबह
पोस्टमार्टम किया जाएगा ।
समाज व गांव में नीचा दिखाने व लोगों के ताने सुनने के कारण की दोनो की हत्या
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया की की आरोपित ने पूछताछ में बताया की उसकी मां चन्द्र कंवर उसके चार भाई बहिनों व पति को छोड़ कर शैतान सिंह के साथ चली गई जिसको लेकर चारो भाई बहिन की शादी नही हो रही हे गांव में उनको नीचा देखना पड़ रहा हे गांव के लोग ताने मारते रहते आपसी मेहमानों का आना बन्द हो गया इसको लेकर आरोपित विक्रम काफी आक्रोशित था । 10 अगस्त को उसको पता चला की दोनो गंधेरी गांव में हे तो वहा जाकर उसने दोनो का अपहरण कर मेनाल के जंगलों में ले जाकर दोनो का गला गॉट कर मार डाला व शवों को वही जंगल में पटक कर आ गए । इस पूरे घटनाकर्म को लेकर आरोपित में किसी प्रकार का पछतावा नहीं था । जब पुलिस मौके पर गई तो दोनो के शव सड़ गल चुके थे । पुलिस ने दोनों शवों को भीलवाड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।