–>चोरों के हौसले बुलंद पुलिस के हाथ नाकाम
—>तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों में भय का माहौल
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है चोरी करने के लिए अधिकतर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं।
थाना क्षेत्र के रामसागर पंचायत के ग्राम जगन्नाथपुर के ग्रामीणों ने पुलिस थाना नगरफोर्ट में प्रस्तुत रपट में बताया है। कि सीताराम भगवान के मंदिर 22 तारीख की मध्य रात्रि के बाद अष्टधातु से बने 3 किलो वजन के लगभग के दो विजय घण्ट चोर चुरा कर ले गए हैं, इसी प्रकार नगर फोर्ट में स्थित पंचकुइयां बालाजी के मंदिर में लगी घंटियां को भी चोर चुरा कर ले गए हैं, इसी प्रकार भीलवास्या में स्थित जगदीश के मंदिर से भी चोर मंदिर का ताला तोड़कर झालर घंटे को चुराकर ले गए हैं। इसी प्रकार मिनी पुष्कर मांडकला से मोनी बाबा आश्रम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।
अब तक दिसंबर माह के प्रारंभ से अब तक सात मंदिरों में चोरियां हो चुकी है। थाना क्षेत्र के दो किसनो की दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयां भी चोरी हो चुकी है। जिससे थाना क्षेत्र के लोग चिंतित एवं भयभीत है।