सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बे में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रैली निकाली गई। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की झांकी को घोड़ी पर बैठाकर निकाला गया। रैली कस्बे के स्टेशन रोड से शुरू हुई तथा बाजार, मरघट चौराहा, सब्जी मंडी, हिंडौन बयाना मार्ग, बस स्टैंड एवं प्रमुख मार्गो से होती हुई मुख्य चौराहे पर पहुंची। रैली में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के काफी विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सुभाष चंद्र बोस रैली का स्वागत किया।