रायपुर 9 मार्च । भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र में निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा के दौरान सेकडो की संख्या में मौजूद ग्राम वासियों द्वारा साफा माल्यार्पण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । इस दौरान विधायक को ग्राम वासियों ने नव गठित नगर पालिका रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत में क्रमोनित करने का ज्ञापन दिया । इसके बाद विधायक पितलिया ने सभी ग्राम वासियों को आश्वाशन दीया की मेरी कोशिश रहेगी लोक सभा चुनाव पहले ग्राम पंचायत में करने की अगर नही हुआ तो लोक सभा बाद पहली प्राथमिकता से रायपुर को पुनः ग्राम पंचायत में क्रमोनित कर दिया जाएगा। इस दौरान सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद थे।