बिजोलिया । मंडोल बांध के नज़दीक रविवार को अज्ञात बदमाशों ने महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । महिला ज़हरीले जानवर के काटने से इलाज के लिए अपने बेटे के साथ बिजोलिया आ रही थी इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया । पीड़ित साकरदा थाना नमाना बूंदी निवासी कोशल शर्मा ने बताया कि वो रविवार दोपहर क़रीब 1 बजे अपनी माँ सुशीला देवी शर्मा के साथ नमाना से बाइक पर इलाज के लिए बिजोलिया आ रहे थे । मंडोल बांध के नज़दीक माँ को चक्कर आने पर बाइक रोकी और 300 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान से पानी की बोतल लेने गया । माँ सुशीला इस दौरान बाइक के पास ही सड़क किनारे आराम करने लगी । इसी दौरान 5 मिनट के अंतराल में दो अज्ञात बाइक सवार आए और उसकी माँ के सोने के झुमके वजन क़रीब 2 तोला झपट्टा मारकर ले भागे । वारदात में महिला का कान कट गया । जिसमे 5 टाँके आए है । पुलिस को मामले को लेकर रिपोर्ट दी है । पुलिस जाँच में जुटी है । पीड़िता को घर पर काम करते समय ज़हरीले जानवर के काट लेने से बिजोलिया इलाज के लिए लेकर आ रहा था ।