मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।बड़लियास स्थित बेडच नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नंदी के पैरों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घटना में नंदी के चारों पैर जख्मी हों गए वहीं एक पैर का आधा हिस्सा पूरी तरह से कटकर अलग हों गया।फिलहाल गौ रक्षा दल एवं अन्य ग्रामीणों नें मौके पर पहुंचकर घायल नंदी का प्राथमिक उपचार किया है।इस घटना के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों एवं गौ सेवकों में रौष व्याप्त हों गया है।गौ राक्षकों नें कड़ा रौष जताते हुए बताया की अज्ञात लोगों द्वारा पूर्व में भी कई बार नंदी एवं गौमाता पर हमले किए गए है इसपर भी प्रशासन द्वारा दोषियों पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है जिससे गौ रक्षक दल उग्र आंदोलन की राह पर आमादा होंगे इस बीच कोई भी अप्रिय घटना हुई तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।बडलियास व सूरास गौ रक्षा दल ने बड़लियास थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।इस दौरान गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता दिलीप सिंह,बबलू खटीक,विनोद किर,राजेंद्र पहाड़िया,पशु सहायक लोकेश रैगर,धनराज किर,नारायण मीणा,प्रकाश गुर्जर,मनीष मीणा,सावरमल मीणा,मुकेश मीणा आदि सहित कई गौ रक्षक उपस्थित थे।