15 दिवस के भीतर गोवंश को शिफ्ट करने की कार्रवाई नहीं होने पर गोपाल गौ सेवा संस्थान ने दी फिर से आंदोलन की चेतावनी
बूंदी। स्मार्ट हलचल/गोपाल गो सेवा संस्थान से जुड़े गो भक्तों के लंबे संघर्ष के बाद रामगंज बालाजी से पूर्व नहर पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नंदीशाला के लिए आवंटित हुई भूमि पर चार दिवारी निर्माण पूरा हो चुका है। चारदीवारी निर्माण के पश्चात यहां गेट भी लगाया जा चुका है। अब गोभक्तों ने नंदीशाला में चारा पानी की व्यवस्था करने तथा शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश को यहां शिफ्ट करने की मांग उठाई है। साथ ही गोभक्तों ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर यदि प्रशासन द्वारा बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो गोपाल गौ सेवा संस्थान फिर से आंदोलन की राह पकड़ेगा। रविवार दोपहर को नंदी शाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए गोपाल गौ सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर ने बताया कि शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश के चलते कई लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं तो वहीं गोवंश की भी बेकद्री हो रही है। लोकतंत्र गुर्जर ने कहा कि शहर के हर चौराहों पर बेसहारा गोवंश को आसानी से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन मूक बेसहारा गोवंश की पीड़ा को समझते हुए गोपाल गौ सेवा संस्थान लंबे समय से गोवंश को स्थाई आश्रय दिलाने को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि शहर में बेसहारा गोवंश के कारण उत्पन्न समस्या के स्थाई समाधान के लिए गो भक्तों ने लंबी लड़ाई लड़कर नंदी शाला की भूमि आवंटन करवाई तथा अब गोभक्तों के प्रयासों से नंदी शाला की चार दिवारी का निर्माण पूरा हो चुका है। ऐसे में प्रशासन यहां तत्काल चारा-पानी की व्यवस्था कर शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करें। ताकि शहर के लोगों को भी सड़कों पर विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं से छुटकारा मिल सके और गोवंश को भी बेकद्री से बचाया जा सके। यहां मौजूद गोपाल गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारी गोभक्तों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के भीतर प्रशासन गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने की कार्रवाई नहीं करता है तो जिलेभर के गोभक्त मजबूरन फिर से आंदोलन की राह पकड़ेंगे। इस दौरान गोपाल गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, सचिव गोपाल माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी ,प्रवक्ता भवानीशंकर मेघवाल, विधि सलाहकार ओमप्रकाश, मोहनदास जी महाराज, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव,लखन शर्मा,शिवराज यादव, अभिमान्शु सिंह हंसराज यादव, मोहित जाजोरिया गिरिराज गुर्जर, विपिन मीणा नरेश गरासिया, जीतू, कान्हा गुर्जर आदि गोभक्त मौजूद रहे।