Homeभीलवाड़ानशे पते शौक मौज और महंगे मोबाइल रखने के लिए करते है...

नशे पते शौक मौज और महंगे मोबाइल रखने के लिए करते है डकैती,बिच्छू गैंग के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सरगना सहित तीन की है पुलिस को तलाश

वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर आभूषण भरा बैग लूट कर फरार होने वाली गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकी इनके तीन साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । गुलाबपुरा पुलिस और डी एस टी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिच्छू गैंग गैंग के दो ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है वही मुख्य सरगना अभी फरार चल रहा है । ये गैंग नशे पते की जरूरतों को पूरा करने महंगे मोबाइल रखने और मौज शौक के लिए डकैती की वारदात को अंजाम दिया करते है । गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगन सिंह के अनुसार एस पी श्याम सिंह के निर्देशन में ईनामी, फरार और वांछित अपराधियों पर चाबुक चलाया जा रहा है । बीती 31 दिसंबर को इस गैंग ने भडाणा खेड़ा के पास टोकरवाड़ निवासी सर्राफा व्यापारी विनोद सोनी और रवि चरण सोनी के ऊपर पांच लोगो ने दो बार फायरिंग की साथ ही व्यापारी के साथ मारपीट भी की फायरिंग में रवि चरण प्रकाश के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए वही मारपीट से विनोद सोनी और उनका साथी घायल हो गए । इस दौरान लुटेरों 300 ग्राम आभूषण से भरा बैग छीनकर भाग गए । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभिन्न स्तोत्र काम में लेकर आरोपी सांवर लाल गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी पाटन, थाना बदनोर जिला ब्यावर और उदय सिंह रावत उम्र 20 वर्ष निवासी सोपुरा आसपाड थाना बार जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर लिया है । दोनो पर 15-15 हजार रु ईनाम घोषित था वही इस गैंग का सरगना राजेंद्र सिंह रावत निवासी जयनगर थाना बार जिला ब्यावर अभी फरार चल रहा है । गैंग के सदस्य पहले से 6 मामलो में वांछित है । वही आरोपी सांवर लाल के खिलाफ गुलाबपुरा और बदनोर थाने में पांच मामले पहले से दर्ज है जबकी उदयलाल पर गुलाबपुरा थाने में दो मामले दर्ज है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES