स्मार्ट हलचल/पीपलू राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा के शिक्षक मोहन लाल गुर्जर को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षक दर्पण द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हुई ऑनलाइन वेबिनार में दिया गया है। यह सम्मान संस्थापक नूरुल होदा द्वारा प्रदान किया गया है। उन्हें ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर विभाग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वह अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी है। वहीं ग्रामीणों को स्टाफ के साथ प्रेरित कर तुड़ीदान की पहल की। स्टाफ के साथ उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त बच्चों को हवाई सफर करवाते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया। खेल खेल में शिक्षण, डिजिटल शिक्षण, गतिविधि आधारित शिक्षण आदि करवाया जाता है। एनएमएमएस की अतिरिक्त कक्षा लगाने से इस वर्ष 8 बच्चों सहित 4 वर्ष में 23 बच्चों का चयन हुआ। जिससे प्रत्येक बच्चे को 48 हजार प्रोत्साहन राशि मिलती है। यह सम्मान इन उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। इन्हें पूर्व में भी कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके है।संस्थापक ने बताया कि देशभर के नवाचारी शिक्षकों को यह सम्मान उनकी असाधारण शिक्षण क्षमताओं, समर्पण और शैक्षिक नवाचारों के लिए दिया गया है। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। आशा है कि सभी शिक्षक अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से देश की सेवा करना जारी रखेंगे।