चंद्र प्रकाश टेलर
बांदनवाड़ा/अजमेर।स्मार्ट हलचल|भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान मुम्बई के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय नेटकॉम में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं उप परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ को आईआईएमएम की नेशनल अवार्ड कमेटी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय स्तर का प्रेसीडेन्ट एप्रीसेशन अवार्ड लॉजस्टिक क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं क़ीमत में कमी लाने के सुझाएँ गये उपायों के लिए दिया गया । इस दौरान देश भर के उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे । डॉ. राठौड ने वर्ष 2012 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लॉजस्टिक मैनेजमेन्ट में आईआईएमएम टॉप किया था तब भी छात्र के रूप में प्रेसीडेन्ट अवार्ड बैंगलोर में दिया गया था । डॉ. राठौड़ को भारत सरकार के प्रतिष्ठित नेशनल रोड सेफ्टी अवार्ड 2020 मय गोल्ड मेडल से नवाज़े जा चुके हैं तथा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी राज्य सरकार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय मेरिट अवार्ड भी 15 अगस्त 2011 डॉ. राठौड़ का एक मात्र नाम दर्ज है । डॉ. राठौड़ सड़क सुरक्षा क़ानून विषय पर वर्ष 2018 में पीएचडी करने वाले भारत के पहले व्यक्ति हैं तथा वर्ष 2016-2019 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार में तकनीकी सलाहकार (सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन) रह चुके है । सड़क सुरक्षा पर चार पुस्तकें एवं 6 गाने लिख चुके है । इनके मार्गदर्शन में राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन तथा हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान चल रहा है । डॉ . राठौड ने सड़क सुरक्षा से कई कॉर्पोरेट, डेयरी, फाइनेन्सर कम्पनियों, मंदिर ट्रस्ट , सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा है । डॉ. राठौड राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ एवं राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट टेक्निकल एग्जीक्युटिव ऑफ़िसर्स एसोसिएशन बैंगलोर के कार्यवाहक महासचिव रह चुके है एसोसिएशन के मार्फ़त सड़क सुरक्षा कार्य पूरे देश में किया । वर्ष 2011 में प्रथम सड़क सुरक्षा -विजन 2020 अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस उदयपुर में करा चुके है।


