Homeभीलवाड़ापीपलूंद मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों ने घटकी दो बूंद...

पीपलूंद मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों ने घटकी दो बूंद जिंदगी की , सरपंच ने पोलियो की दवा पिलाकर किया बूथ का शुभारंभ


पीपलूंद मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों ने घटकी दो बूंद जिंदगी की , सरपंच ने पोलियो की दवा पिलाकर किया बूथ का शुभारंभ


पीपलूंद मे 0 से 5 वर्ष के बच्चों ने घटकी दो बूंद जिंदगी की , सरपंच ने पोलियो की दवा पिलाकर किया बूथ का शुभारंभ

 दुर्गेश रेगर 

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ पीपलूंद बस स्टैंड पर सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो बूथ का शुभारंभ किया। इसी दौरान 0 से 5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी हंसते, रोते बिलखते, दो बूंद जिंदगी की घटकी। पीपलूंद चिकित्सालय द्वारा 14 टीमों का गठन कर कस्बे के प्रत्येक मोहल्ले की गली गली व पीपलूंद ग्राम पंचायत क्षेत्र के ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों व घुमक्कड़ जनजाति और एमडीआर 7 सडक से गुजरने वाले राहगीरों के बच्चों एवं 1 और 2 जुलाई को घर-घर जाकर नन्हे मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने बताया कि देश में पहले हम देखते थे कि छोटे बच्चे जन्म से ही पोलियो के शिकार हो जाते थे। लेकिन जब से पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ और दो बूंद जिंदगी के रूप में पोलियो की दवा पिलाने से भारत में बच्चे पोलियो से मुक्त हुए हे। लेकिन अभी भी अधिकांश बच्चे पोलियो के शिकार है और इस बीमारी से ग्रसित है। इसी दौरान सरपंच खटीक ने सभी माता-पिता और भाई बहनों से अनुरोध किया कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर प्लस पोलियो की दवा जरूर पिलायें। जिससे हमारा भारत देश पोलियो मुक्त हो सके और अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

इसी दौरान पीपलूंद प्राथमिक चिकित्सालय के डॉ. हिमांशु थाकन, हेल्थ सुपरवाइजर प्रेमराज खटीक, अशोक कुमार मीणा, ग्यारसी लाल, शोपट राम, मंगनी देवी रेगर सहित इत्यादि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES