ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल/विजयसिंह मीना
टोंक/अलीगढ़ । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अलीगढ़ में शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर कैरियर मेले का भव्य आयोजन किया गया।
कैरियर मेले का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ हरिराम मीणा और सेवानिवृत प्रधानाध्यापक फैयाजुद्दीन व सहायक कृषि अधिकारी बलराम मीना द्वारा किया गया। कैरियर मेले में अतिथियों, शिक्षकों व वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र में बैंकिंग. कृषि. मेडिकल. इंजीनियरिंग. प्रशासनिक. बैंकिंग. खेल. रेलवे क्षेत्र के अधिकारियों व कार्मिकों ने छात्र कैरियर की रोजगार से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय स्टाफ द्वारा भी छात्रों के कैरियर की जानकारी बूथ बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की जानकारी दी, छात्राओं ने भी कैरियर मेले में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुसार रोजगार के बारे में जिज्ञासाओं को लेकर वक्ताओं से कई सवाल जवाब कर उनका समाधान पाया। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद सरफराज ने कैरियर मेले की जानकारी देते हुए पीएम श्री विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान मेडिकल. इंजीनियरिंग शिक्षा. कृषि. प्रशासनिक. बैंकिंग. रेलवे. अधीनस्थ सेवाओं व विभिन्न क्षेत्र के कैरियर बूथ बनाए गए। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न रोजगार प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। कैरियर मेले के कार्यक्रम अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।