Homeअजमेरएक दिवसीय शिविर" विशेष "युवा दिवस मनाया"

एक दिवसीय शिविर” विशेष “युवा दिवस मनाया”

युवाओं को दीपक के समान चारों ओर समाज में प्रकाश
इस उत्सव का प्राथमिक लक्ष्य युवाओं को प्रेरित

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव द्वारा मां गायत्री एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया की इस उत्सव का प्राथमिक लक्ष्य युवाओं को प्रेरित करना और देश के लिए अधिक आशाजनक भविष्य बनाने में योगदान देने के लिए स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रचारित आदर्शों का प्रसार करना है। राष्ट्रीय युवा दिवस को युवा दिवस के नाम से भी जाना जाता । सांस्कृतिक सप्ताह के तहत पांचवें दिन दीप यज्ञ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता सरिता गौतम ने बताया कि दीप यज्ञ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किरण सेन एवं गीतांजलि की टीम रही। द्वितीय स्थान पर आरती वैष्णव एवं मनजीत कौर रही। तृतीय स्थान पर गोरी चोलावत मनजीत कौर चेतना आचार्य रौनक गुर्जर संयुक्त रूप से रही। एनएसएस के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसने प्रथम स्थान पर सावित्री टीम आरती वैष्णव एवं मनजीत कौर रही। द्वितीय स्थान पर आदिशक्ति टीम किरण सेन एवं गीतांजलि वैष्णव रही। प्रतिष्ठान पर गायत्री एवं पार्वती टीम संयुक्त रूप से रही। प्राचार्य जी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्राओं एवम स्टाफ के साथ दीपदान किया। प्राचार्य जी ने छात्रों को दीपक से जीवन में प्रेरणा लेने की बात कही, स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे और इसीलिए युवाओं को दीपक के समान चारों ओर समाज की बुराइयों को दूर हटाते हुए समाज में प्रकाश फैलाने हेतु प्रयास करना चाहिए।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES