स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र के नव युवाओं ने गो सेवा कर मानवता का परिचय दिया,सोमवार को पंडेर बस स्टैंड स्थित एक गोव की मृत्यु हो जाने पर वह रोड के किनारे पड़ी थी इसी दौरान क्षेत्र के नव युवा हिमांशु शर्मा,लकी शर्मा गौतम शर्मा,कुलदीप माली ने गौ माता को वहां से टेंपो के जरिए उठाकर एक स्थान पर लेजाकर जेसीबी मशीन मंगवा गढा खुदवाया गया,और वही गौ माता को विधिवत तरीके से जमीन में दफनाया गया,इसके लिए नव युवाओं ने आपस में पैसे झूटा कर फूल गुलाल अगरबत्ती नारियल आदि वस्तु मंगवाई गई,युवाओं की गौ रक्षा टीम ने विधिवत गौ माता के सारे कार्य पूर्ण किए,आज के समय में नव युवाओं का गौ सेवा के लिए आगे आना सौभाग्य की बात है।


