गंगापुर – नए विधान न्याय की नई पहचान नए आपराधिक कानून पर एक प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह एवं छह दिवसीय प्रदर्शनी शुभारंभ कार्यक्रम की वीसी में गंगापुर कस्बे के गणमान्य नागरिकों सहित महिलाओं ने भी भाग लिया। वीसी कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक हरजीराम, गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय द्वारा वीसी रूम में नए अपराधी कानून की बुकलेट वितरण की।


