भीलवाड़ा । उदयपुर ग्रुप–राजस्थान डायरेक्टरेट के तत्वाधान में 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत—1, हल्दीघाटी शिविर में आज छठवें दिन 600 एनसीसी कैडेट ने विभिन्न समूह में उदयपुर स्तिथ मोती मंगरी,वीर भवन संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। राष्ट्रीय शिविर ईबीएसबी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा ने बताया की समस्त कैडेट फतेहसागर के पास की पहाड़ी पर स्थित मोती मगरी को देखा। मोती मगरी पहाड़ी महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक के लिए प्रसिद्ध है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ हल्दीघाटी के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपंग होने और बुरी तरह से घायल होने के बावजूद, बहादुर चेतक ने महाराणा प्रताप की जान बचाई थी। मोती मगरी के ऊपर चेतक के लिए बनाया गया एक स्मारक है।चेतक वाटिका के साथ ही वहां का वीर भवन म्यूजियम भी कैडेट ने देखा जिसमे चित्रों द्वारा मेवाड़ का इतिहास,चित्तौड़ दुर्ग,हल्दीघाटी दुर्ग,कुंभलगढ़ दुर्ग,सिटी पैलेस आदि ऐतिहासिक स्थलों का मॉडल देखा।इस अवसर पर उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने मोती मंगरी में राणा प्रताप के इतिहास को कैडेट के समक्ष साजा किया।कैडेट का शैक्षणिक भ्रमण तथा कुशल प्रशिक्षण सीओ 2 नेवल यूनिट कमांडर मनीष सिंह, सीओ इंजिनियरिंग कंपनी अजमेर लेफ्टीनेंट कर्नल राहुल शर्मा के नेतृत्व में कराई जा रही है।