एनसीसी शिविर में बीस छात्राओं सहित 53 कैडेट का हुआ चयन
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कठूमर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एनसीसी कैडेट की भर्ती प्रधानाचार्य विराज चौहान के सानिध्य में आयोजित की गई। जिसमें 53 नये कैडेट का चयन हुआ।
एनसीसी प्रभारी उमेश चौधरी ने बताया कि सेना की युनिट वन राज ईएमई कम्पनी अलवर के अधीन संचालित एनसीसी में 33 जेडी व बीस जे डब्ल्यू का चयन हुआ। एन सीसी कैडेटो को मिलने वाले प्रमाण पत्र से सेना में भर्ती होने पर पांच अंक के लाभ होने के साथ उच्च अध्धयन के लिए प्रवेश में भी तीन प्रतिशत अंक की छुट मिलती है। इस अवसर पर सेना की यूनिट के सूबेदार बी बिस्वास,ए के झा, मौजूद थे।