पत्रकार का रास्ता रोक मोबाइल व नकदी लूट मामले में दो मुलजिम गिरफ्तार,बाल अपचारी निरुद्ध।
मोबाइल बरामद,नकदी बरामदगी के प्रयास जारी।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला शाहपुरा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार से रास्ता रोक कर मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूट के प्रकरण मे पुलिस ने 11 दिन में खुलासा करते हुए दो मुलजिम को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी निरूद्ध किया है।शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये टीम का गठन किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर शाहपुरा किशोरी लाल के निर्देशन व सी.ओ. जहाजपुर हंसराज बैरवा के सुपरवीजन में थानाधिकारी हीरालाल द्वारा टीम गठित कर पत्रकार से मोबाईल व नगदी लूट कर फरार दो मुल्जिमान गिरफतार व एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया।पुलिस के अनुसार दिनांक 1 जनवरी को प्रार्थी सीताराम पिता कस्तूर चन्द माली निवासी उंचा ने हनुमान नगर थाने में एक लिखित
रिपोर्ट दी थी जिसमे बताया की 31 दिसंबर की रात्री समय करीब 9.30 पर मै उंचा तालाब से होकर अपने घर पर जा रहा था कि पोल फेक्ट्री के पास रास्ते अज्ञात बदमाशान द्वारा मुझे रास्ते में रोक कर आडे फिर मारपीट कर मेरा मोबाईल व नगदी लूट कर ले गये है।पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 01/24 दर्ज कर मुलजिमों की तलाश शरू की जिसमे बाद तलाश के दौरान थानाधिकारी हीरालाल उप निरीक्षक थानाधिकारी हनुमान नगर द्वारा टीम गठित कर उक्त प्रकरण में पत्रकार से मोबाईल व नगदी लूट कर फरार हुये मुलजिमान की तलाश हेतु सी.सी.टी.वी कैमरो के फुटेज का विश्लेश्ण आसूचना संकल्न, संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ के आधार पर घटना का खुलासा किया व लूट की वारदात के दो मुलजिम कुलदीप पुत्र रामगोपाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी प्रताप कॉलोनी देवली जिला टोक व हरिओम पुत्र महावीर प्रसाद रैगर उम्र 19 वर्ष निवासी प्रताप कॉलोनी देवली को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया।गिरफतारशुदा मुलजिमान से लूटा मोबाईल माल बरामद किया गया रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम में विशेष भूमिका कांस्टेबल लालाराम की रही।
मामले में टूट की वारदात के बाद मामला दर्ज कर पुलिस के इन अधिकारियों और कार्मिकों का सहयोग रहा जिसमे पुलिस उप निरक्षक हीरालाल थानाधिकारी,हेड कांस्टेबल उस्मान खान,कांस्टेबल लालाराम,राजेन्द्र प्रसाद,सांवर मल, भगतसिंह,अजय कुमार,अमित कुमार का सहयोग रहा वही मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही में विशेष भूमिका कांस्टेबल लालाराम की रही।