बीगोद@स्मार्ट हलचल/त्रिवेणी नदी में फंसे लोगों को बचाया, घायलों तक पहुंचाई राहत/त्रिवेणी नदी में एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को बाढ़ जैसे हालात में बचाव कार्यों और मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। एनडीआरएफ टीम के कमांडेड विनोद यादव ने बताया की त्रिवेणी नदी में
मॉक ड्रिल में अभ्यास में बाढ़ जैसे आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने के तरीके, बाढ़ में घायल लोगों को स्टेबल करना और इसमें फंसे लोगों को राहत पहुंचाना व बचाव करना बताया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल रैगर, मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी सहित अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद दल द्वारा बाढ़ विषय पर मॉक ड्रिल, जिला परिचय एवं आम जन में आपदाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में लिए विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।