Homeभीलवाड़ानगरपालिका की अनदेखी,विकास कार्य अधुरे, ऐतिहासिक धरोहर मांडलगढ़ किले के दरवाजे खंडित...

नगरपालिका की अनदेखी,विकास कार्य अधुरे, ऐतिहासिक धरोहर मांडलगढ़ किले के दरवाजे खंडित ,जनता में आक्रोश


🛑 मांडलगढ़-नगरपालिका 🛑Neglect of Mandalgarh Municipality


विकास कार्य अधुरे, जनता में आक्रोश
टूटे दरवाजे,टूट रहा दिल,फैल रहा रोष

मांडलगढ़ किले की मजबूत दीवारे और बुर्ज जो आज भी वेसी की वेसी है पर अफ़सोस है की आज भी इस प्राचीन और ऐतिहासिक दुर्ग के लिए कोई विकास की योजना नहीं बनी और ना ही इसे पर्यटन विभाग में घोषित किया गया…..
विडम्बना है….????????
राणा सांगा की शरण स्थली रहा मांडलगढ़ दुर्ग…..ऐतिहासिक धरोहर मांडलगढ़ किले के दरवाजे खंडित होते जा रहे
😢

✍️ दिलीप मेहता ,मांडलगढ़

🌈🌈 स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ नगरपालिका की अनदेखी व कार्यशैली को लेकर विकास कार्य बंद है और ऐतिहासिक धरोहर मांडलगढ़ किले के दरवाजे खंडित होते जा रहे है , वहीं किले की रक्षा के लिए बना भाले लगा विशाल गेट का एक हिस्सा अपनी बरबादी पर आंसू बहा रहा है , इसको लेकर किले के विकास प्रेमियों का दिल भी अब पालिका की अनदेखी से टूटने लगा है । नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह के तबादला होकर जाने के बाद विकास के पहिये थम गये है ।
डाकबंगले चौराहे पर दरवाजे का काम बंद है । अगर किसी को इसमें गडबड़ी की आशंका हो तो इसकी जांच करवाये …लेकिन विकास कार्य रूकना नहीं चाहिए ?
नगरपालिका में कहने के बावजूद भी किले पर पिछले 4 माह से पानी की टंकियों में पानी नहीं है । किले पर आने -जाने वाले लोग टंकियां देखकर पानी पिने के लिए टूंटी खोलते है तो….. “”रूकावट के लिए खेद “‘” वाला शब्द याद आने लगता है । नगर में रोड लाईटें व सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है । कुछ स्थानों पर पिछले लंबे समय से लाईटें बंद है । वहीं कानाफूसी भी सुनाई दे रही है कि नगरपालिका में बाहरी जिले के बिल भी आने लगे है , जिसकी चर्चाएं चल रही है । इसमें वास्विकता क्या है जांच होनी चाहिए । साथ ही बाजार दर से भी अगर अधिक मूल्यों पर कोई भूगतान होता है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए ताकि झूठी शिकायतों पर भी विराम लग सके ।
आमजन का मानना है कि पालिका प्रशासन को जनहित में विकास कार्य करवाने चाहिए , अगर पालिका प्रशासन को लगता है कि कोई गलत कार्य हुवा है तो उसकी जांच करवाये ताकि सत्यता सामने आ सके ।
ऐतिहासिक किले के दरवाजे के टूटने व भाले के दरवाजे को लगाने को लेकर उपखंड अधिकारी ने भी पालिका प्रशासन को कहा लेकिन …..आजतक कोई प्रगति नहीं हुई है ? इसके क्या कारण रहे यह पालिका प्रशासन ही जाने ? नगर में यह भी चर्चाएं है कि भाजपा के राज में विकास को लेकर पालिका की हालत ऐसी क्यों है….जबकी यहां पर चेयरमेन भी भाजपा का ही है । विकास को लेकर , इसका उद्देश्य आलोचना करना नहीं है…नगर में विकास होना चाहिए ताकि नगर की शोभा बनी रहे । अगर कोई कारण है तो पालिका प्रशासन को साफ कहना चाहिए ताकि आमजन आश्वस्त रहे । अगर , आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो नगरपालिका की बजाय वापस पंचायत बना देनी चाहिए ताकि विकास के पंख लग सके ? मांडलगढ़ विधानसभा क्षैत्र के यशस्वी विधायक गोपाल खंडेलवाल से मांग है कि नगर में विकास व किले पर ऐतिहासिक दरवाजों को ठीक करवाने हेतु पालिका प्रशासन को निर्देशित करे , अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करते है तो उसको जनहित में अविलंब हटाये। देखे अब, माननीय विधायक और पालिका प्रशासन इस और क्या कदम उठाते है , इसका इंतजार रहेगा..? अब , इंतजार कब तक खत्म होगा🤷🏻‍♂️

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES