🛑 मांडलगढ़-नगरपालिका 🛑Neglect of Mandalgarh Municipality
विकास कार्य अधुरे, जनता में आक्रोश
टूटे दरवाजे,टूट रहा दिल,फैल रहा रोष
✍️ दिलीप मेहता ,मांडलगढ़
🌈🌈 स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ नगरपालिका की अनदेखी व कार्यशैली को लेकर विकास कार्य बंद है और ऐतिहासिक धरोहर मांडलगढ़ किले के दरवाजे खंडित होते जा रहे है , वहीं किले की रक्षा के लिए बना भाले लगा विशाल गेट का एक हिस्सा अपनी बरबादी पर आंसू बहा रहा है , इसको लेकर किले के विकास प्रेमियों का दिल भी अब पालिका की अनदेखी से टूटने लगा है । नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह के तबादला होकर जाने के बाद विकास के पहिये थम गये है ।
डाकबंगले चौराहे पर दरवाजे का काम बंद है । अगर किसी को इसमें गडबड़ी की आशंका हो तो इसकी जांच करवाये …लेकिन विकास कार्य रूकना नहीं चाहिए ?
नगरपालिका में कहने के बावजूद भी किले पर पिछले 4 माह से पानी की टंकियों में पानी नहीं है । किले पर आने -जाने वाले लोग टंकियां देखकर पानी पिने के लिए टूंटी खोलते है तो….. “”रूकावट के लिए खेद “‘” वाला शब्द याद आने लगता है । नगर में रोड लाईटें व सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है । कुछ स्थानों पर पिछले लंबे समय से लाईटें बंद है । वहीं कानाफूसी भी सुनाई दे रही है कि नगरपालिका में बाहरी जिले के बिल भी आने लगे है , जिसकी चर्चाएं चल रही है । इसमें वास्विकता क्या है जांच होनी चाहिए । साथ ही बाजार दर से भी अगर अधिक मूल्यों पर कोई भूगतान होता है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए ताकि झूठी शिकायतों पर भी विराम लग सके ।
आमजन का मानना है कि पालिका प्रशासन को जनहित में विकास कार्य करवाने चाहिए , अगर पालिका प्रशासन को लगता है कि कोई गलत कार्य हुवा है तो उसकी जांच करवाये ताकि सत्यता सामने आ सके ।
ऐतिहासिक किले के दरवाजे के टूटने व भाले के दरवाजे को लगाने को लेकर उपखंड अधिकारी ने भी पालिका प्रशासन को कहा लेकिन …..आजतक कोई प्रगति नहीं हुई है ? इसके क्या कारण रहे यह पालिका प्रशासन ही जाने ? नगर में यह भी चर्चाएं है कि भाजपा के राज में विकास को लेकर पालिका की हालत ऐसी क्यों है….जबकी यहां पर चेयरमेन भी भाजपा का ही है । विकास को लेकर , इसका उद्देश्य आलोचना करना नहीं है…नगर में विकास होना चाहिए ताकि नगर की शोभा बनी रहे । अगर कोई कारण है तो पालिका प्रशासन को साफ कहना चाहिए ताकि आमजन आश्वस्त रहे । अगर , आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो नगरपालिका की बजाय वापस पंचायत बना देनी चाहिए ताकि विकास के पंख लग सके ? मांडलगढ़ विधानसभा क्षैत्र के यशस्वी विधायक गोपाल खंडेलवाल से मांग है कि नगर में विकास व किले पर ऐतिहासिक दरवाजों को ठीक करवाने हेतु पालिका प्रशासन को निर्देशित करे , अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करते है तो उसको जनहित में अविलंब हटाये। देखे अब, माननीय विधायक और पालिका प्रशासन इस और क्या कदम उठाते है , इसका इंतजार रहेगा..? अब , इंतजार कब तक खत्म होगा🤷🏻♂️