लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो व्याख्याताओं को किया निलंबित
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक । स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव – 2024 में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ० सौम्या झा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा के व्याख्याता विनोद कुमार परिडवाल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोली के व्याख्याता पृथ्वीसिंह मीणा को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक रहेगा। इन दोनों कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र निवाई के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 25 अप्रैल को अंतिम प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति देने के बाद दोनों कार्मिक मतदान प्रक्रिया संपादित कराने के लिए प्रस्थान करने से पूर्व अपने मतदान दल से अलग होकर अन्यत्र प्रस्थान कर गए, जो कि निर्वाचन कार्य में गम्भीर लापरवाही एवं उदासीनता है।