मैरिज गार्डन की लापरवाही से जिंदा जले बुजुर्ग के परिजनों ने मांगी आर्थिक सहायता
बून्दी। स्मार्ट हलचल/शहर के शहनाई मैरिज गार्डन में गत 1 मई को आगजनी की घटना में आग की चपेट में आने से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में उसके परिजनों और अन्य लोगो ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और मैरिज गार्डन के मालिक और संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। मृतक के पुत्र ने ज्ञापन में बताया कि
1 मई को शहनाई होटल मैरिज गार्डन में प्रबंधको की लापरवाही से मेरे पिता लाल मोहम्मद की आग की चपेट में आने से जलकर देहांत हो गया था। घटना पर थाना पुलिस कोतवाली द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 185/2024 दर्ज हुयी थी। जिस पर अभी तक थाना पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है। उसने आरोप लगाया कि शहनाई मैरिज गार्डन को पहले सीज कर दिया गया था। लेकिन उसको खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस द्वारा अभी तक कठोर कार्यवाही नही होने से परिवारजन में रोष व्याप्त है। प्रशासनिक स्तर पर भी मृतक पर हुई हानि पर अभी तक कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नही करवाई गई है। उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि तत्काल रूप से उक्त प्रकरण संख्या 185/2024 पर सक्षम कार्यवाही किये जाने के लिए सक्षम अधिकार को उचित दिशा निर्देश दिये जाने के आदेश देवे एवं प्रशासनिक स्तर पर यथाशीघ्र उचित मुआवजा देने की कार्यवाही करे।इस दौरान समीर मोहम्मद, अनीश मोहम्मद, अब्दुल सलाम,अमन, अरमान,रफीक सहित कई लोग मौजूद थे। उधर सहायक अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद मतीन मंसूरी ने बताया कि शहनाई मैरिज गार्डन सीज है। हालांकि उसने फायर एनओसी के लिए आवेदन किया है। जिस पर कार्य चल रहा है। मैरिज गार्डन को खोलना झूठी बात है।