भीलवाड़ा । प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी किए जा रहे हैं । पुलिस महकमे में भी तबादलों का दौर जारी है । पिछले दिनों आई पी एस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल हुआ था । जिसमे भीलवाड़ा जिले को भी नया एस पी मिला और आलोक श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया लेकिन गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने फिर से 24 आई पी एस अधिकारियों की तबदला सूची जारी की है जिसमे भीलवाड़ा एस पी आलोक श्रीवास्तव का तबादला जोधपुर कर दिया गया है उनके स्थान पर राजन दुष्यंत को लगाया गया है जो जोधपुर पुलिस आयुक्तालय (पूर्व) से ट्रांसफर होकर आ रहे हैं ।













