कलश यात्रा में उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान, शिक्षा के प्रति ग्रामीणों ने उठाया बड़ा कदम
थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम देवगढ़ में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री गुलाब नाथ जी महाराज का मेला आयोजित किया गया। इस वर्ष विशेष रूप से कलश यात्रा का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के उन बच्चों के साथ किया गया, जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा 10 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया।
मेले की सांस्कृतिक संध्या में ममता सुवासिया (86%), जितेंद्र रावत (86%), वंदना सुवासिया (85%), पतासी गुर्जर (80%), राहुल रावत (80%), कंचन गुर्जर (77%) और रोहित गुर्जर (विद्यालय अनुशासन) सहित अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कंचन गुर्जर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने एक नई परंपरा की शुरुआत का निर्णय लिया। अब से हर वर्ष कलश यात्रा का शुभारंभ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले बच्चों के साथ किया जाएगा, और उन्हें मेले में सम्मानित किया जाएगा। इस पहल से शिक्षा के प्रति ग्रामवासियों की जागरूकता और सम्मान को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।