जिला कलेक्टर के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चछलाव में गूंजी नवजात की किलकारी
धनराज भंडारी
सुनेल 2 फरवरी।
स्मार्ट हलचलप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चछलाव में पहली बार प्रसव सुविधा की शुरुआत हुई । इससे पूर्व यहां की गर्भवती महिलाओं को सुनेल, भवानी मंडी , रायपुर या झालावाड़ रैफर करना पड़ रहा था लेकिन अब स्थानीय चिकित्सालय में ही प्रसव शुरू होने से महिलाओं को राहत मिलेगी।चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चछलाव के नवीन भवन का निर्माण हुआ परंतु वहां संस्थागत प्रसव की संख्या शून्य थी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए गए थे , जिसकी पालना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान के प्रयासों से शनिवार को संस्था पर ज्योति सेन पत्नि रामबाबू सेन की सामान्य डिलीवरी हुई। डॉ मीणा ने बताया कि पाऊखेड़ी निवासी महिला ज्योति सेन को प्रसव पीड़ा होने पर चछलाव अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,जहां प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया । अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है । डॉ मनोज कुमार मीणा ,एएनएम शिवकन्या , अनीता भील, काजल चौधरी द्वारा प्रसव करवाया गया । पहले संस्थागत प्रसव सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण चछलाव क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए उच्च संस्थानों पर रैफर करना पड़ता था लेकिन अब ये सुविधा गांव में ही मिलने से आमजन को राहत मिलेगी ।
वर्जन-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चछलाव में 24 घंटे प्रसव सेवा उपलब्ध है । संस्थागत प्रसव होने पर जननी सुरक्षा योजना व अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।
डॉ साजिद खान ,
सीएमएचओ झालावाड़ ।