बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के हरसोरा बाईपास रोड़ स्थित बागड़ी प्लाजा में यूथ कांग्रेस कार्यालय में दुलीचंद सोलंकी,हंसराज योगी व राजेंद्र गुर्जर कों सचिव व बलवंत बाबरिया कों महासचिव कांग्रेस जिला कार्यकारिणी जयपुर ग्रामीण में मनोनीत किए जाने पर साफा व माला पहनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने हमें जों भी जिम्मेदारी दी है हम उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए युवा कांग्रेस व संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मौहम्मद शाहिद व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश बागड़ी, रजनीश पुरोहित, सतीश, धर्मपाल, सुनील, राजेश सिंह ,तुलसी कुमावत, शेर सिंह ,गौरव शर्मा ,गोविंद शर्मा ,गजानंद मोरोडिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।